आधार कार्ड के सुधार में लगने वाले डाक्यूमेंट्स की विवरणी

Spread the love

हेलो दोस्तों हम आपको बता दे की यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से ज़ुरा है तो आप खुद से या किसी कंप्यूटर की दुकान से घर बैठे ही आधार कार्ड में सभी जानकारी को ठीक कर सकते है आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से बताना चाहते है की आपको कौन कौन डॉक्यूमेंट लगेगा आपको बता दें की आधार कार्ड में सुधार के लिए UIDAI (भारत सरकार) द्वारा कई तरह के “पहचान पत्र”, “आवासीय/निवास का प्रमाण-पत्र” और “जन्म प्रमाण-पत्र” आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स स्वीकार करता है! पुरे देश मान्य आधार कार्ड में सुधार के डाक्यूमेंट्स की सूची नीचे दी गयी है। जिससे आपको आधार में किसी तरह की सुधार करने या करवाने में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी, आपको केवल निचे दिए गए डॉक्यूमेंट को साथ ले जाना है या आप खुद से सुधार करते है तो अपलोड करने की आवश्यकता है, जिसमे आपको आधार कार्ड में सुधार करना हो! आधार कार्ड में सुधार के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट की छायाप्रति निकालें और उस पर स्वअभिप्रमाणित हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान लगाएं!

  • आधार कार्ड के नाम में सुधार करने के लिए “पहचान प्रमाण” का एक डॉक्यूमेंट जरुरी है!
  • आधार कार्ड के पता में सुधार करने के लिए “आवासीय/निवास का प्रमाण-पत्र” का एक डॉक्यूमेंट जरुरी है!
  • आधार कार्ड के जन्मतिथि में सुधार करने के लिए “जन्म तिथि के प्रमाण” का एक डॉक्यूमेंट जरुरी है!

आधार कार्ड के सुधार में डाक्यूमेंट्स की छायाप्रति कॉपी पर साफ़-साफ़ अक्षरों में अपना नाम, जन्मतिथि एवं आवासीय पता लिखें, ताकि सुधार करने वाले कर्मी को पढने में आसानी हो! आधार कार्ड के सुधार में डॉक्यूमेंट की छायाप्रति पर स्वअभिप्रमाणित हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान लगाया हो उसके निचे अपना नाम साफ़-साफ़ अक्षरो में लिखना जरुरी है!

5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड के फार्म और डाक्यूमेंट्स पर बच्चे के माता-पिता/ अभिभावक अपने हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान लगा सकते हैं! क्यूंकि छोटे बच्चों का “आवासीय/निवास का प्रमाण-पत्र” होना मुस्किल है, ऐसे हालत में आप (माता / पिता) अपना खुदका “आवासीय/निवास का प्रमाण-पत्र” डॉक्यूमेंट दे सकते है!

नाम और फ़ोटो युक्त पहचान पत्र की सूची

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • राशन / सार्वजनिक वितरण प्रणाली के फोटो कार्ड
  • वोटर ID/मतदाता पहचान-पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकारी फोटो ID कार्ड / PSU द्वारा जारी किए गए सेवा फोटो पहचान पत्र
  • NREGS जॉब कार्ड
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • शस्त्र लाइसेंस
  • फोटो बैंक ATM कार्ड
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  • किसान फोटो पासबुक
  • CGHS / ECHS फोटो कार्ड
  • डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फ़ोटो होने का पता कार्ड
  • राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो की पहचान वाले प्रमाणपत्र
  • विकलांगता पहचान-पत्र / संबंधित राज्य / संघ शासित सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किए गए विकलांग चिकित्सा प्रमाण-पत्र
  • शादी का प्रमाण-पत्र
  • रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया शादी का प्रमाण-पत्र
  • राजपत्र अधिसूचना
  • कानूनी नाम परिवर्तन सर्टिफिकेट

(यदि ऊपर दिए गए कोई डाक्यूमेंट्स जिसमे फोटो ID नहीं है, ऐसे डॉक्यूमेंट की छायाप्रति के साथ अपना फोटो साथ ले जाना जरुरी है!)

नाम और पता युक्त निवास का प्रमाण-पत्र की सूची

  • पासपोर्ट
  • बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
  • डाकघर खाता स्टेटमेंट / पासबुक
  • राशन कार्ड
  • वोटर ID
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकारी फोटो ID कार्ड / PSU द्वारा जारी किए गए सेवा फोटो पहचान पत्र
  • बिजली का बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • पानी का बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • टेलीफोन लैंडलाइन बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • संपत्ति कर रसीद (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • बीमा पॉलिसी
  • बैंक द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र
  • पंजीकृत कंपनी द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण अनुदेश द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र
  • NREGS जॉब कार्ड
  • शस्त्र लाइसेंस
  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  • किसान फोटो पासबुक
  • CGHS / ECHS कार्ड
  • सांसद या विधायक या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वह पते वाला हस्ताक्षरित पत्र
  • ग्राम पंचायत सरपंच या उनके समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया पते का प्रमाण (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)
  • आयकर निर्धारण आदेश
  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • पंजीकृत बिक्री / लीज / रेंट के एग्रीमेंट
  • डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फ़ोटो होने का पता कार्ड
  • राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आपके फोटो वह पते वाला जाति और अधिवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता पहचान पत्र / संबंधित राज्य / संघ शासित सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किए गए विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • पति या पत्नी का पासपोर्ट
  • माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिग के मामले में)

जन्म तिथि के प्रमाण-पत्र की सूची

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • SSLC पुस्तक / सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट

One thought on “आधार कार्ड के सुधार में लगने वाले डाक्यूमेंट्स की विवरणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *