ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले 2021

Spread the love

बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 का वोटर लिस्ट | Bihar Panchayat Election Voter List 2021

आज हम आपको बिहार में होने वाले पंचायत निर्वाचन 2021 का वोटर लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको बता दें की कुछ ही दिनों में बिहार में पंचायत निर्वाचन 2021 होने वाला है जिसके वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन हो गया है आपको हम इस पोस्ट में बताएँगे की आप अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे देख सकते हैं और PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं :-

आप निचे के स्टेप्स को फॉलो करके अपने प्रखंड, पंचायत एवं वार्डवार अपना वोटर लिस्ट निकाल सकते है,

ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले 2021

स्टेप 1 (Step 1) :

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में (http://sec.bihar.gov.in/) वेबसाइट खोल लेना है, जिसका निचे चित्र दिया हुआ है आप देख सकते है वेबसाइट किस तरह दिखती है ताकि आप किसी गलत वेबसाइट पर जाकर गलत वोटर लिस्ट न डाउनलोड कर ले

वहां आपको Panchayat Election 2021 दिखायी देगा जिसपर आपको क्लिक करने है उसके बाद आप निचे के स्टेप को फॉलो करें

स्टेप 2 (Step 2) :

आपको स्टेप 1 करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसको आप निचे देख सकते है जिसमे आपको कुछ फिल्ड को भरना है जो आपके बूथ से सम्बंधित है : (जैसे : जिला का नाम, प्रखंड का नाम, पंचायत का नाम, वार्ड संख्या) इसको आप निचे चित्र में देख सकते है आपको सभी डिटेल्स सही सही भरना है, भरने के बाद जब आप Download PDF पर क्लिक करेंगे तो आपका फाइल डाउनलोड हो जायेगा :

स्टेप 3 (Step 3) :

जब आप सभी फील्ड को भरके Download PDF पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने निचे दिए गए चित्र अनुसार मैसेज देगा आप निचे देख सकते है, उसके बाद आपको OK बटन पर क्लिक कर देना है आपका PDF फाइल डाउनलोड हो जायेगा,

स्टेप 4 (Step 4) :

अब आपके DOWNLOAD FOLDER में PDF फाइल डाउनलोड हो गया है आप वहा से अपना एवं अपने वार्ड, पंचायत (Panchayat Bihar Voter List) के लोगों का नाम देख सकते है आपको वोटर लिस्ट की एक झलक निचे दिखाई गई है

 

उम्मीद है आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप अपने फ्रेंड को फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप जैसे सोशल मिडिया वेबसाइट पर शेयर करे ताकि आपके साथ साथ आपके दोस्तों को भी इसका फायेदा हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *