Covid-19 के वैक्सीन प्रमाण पत्र सुधार कैसे करें?

Spread the love

COWIN पर ऑनलाइन स्वयं प्रमाण पत्र की त्रुटियों को सुधार करें

COWIN पोर्टल पर Covid वैक्सीन प्रमाण पत्र ऑनलाइन सुधार अब आसन हो गया है, यदि आपको अपने Covid-19 वैक्सीन प्रमाण पत्र में किसी प्रकार की त्रुटी है और आप सोच रहें हैं की उन्हें कैसे ठीक किया जाए, तो ऑनलाइन के माध्यम से आप स्वयं Covid वैक्सीन प्रमाण पत्र में सुधार कर सकते है, नाम में गलती, जन्म का गलत वर्ष, गलत लिंग, गलत फोटो ID Number को आप खुद से सुधार कर सकते हैं, इसमें सुधार करने के बाद आप सुधार किये गए Covid-19 वैक्सीन प्रमाण पत्र को डाउनलोड भी कर सकते है

Covid-19 वैक्सीन प्रमाण पत्र पर नाम, जन्म वर्ष, लिंग एवं फोटो ID नंबर कैसे बदलें

  • सबसे आपको अधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाना है
  • यह आपको अधिकारिक पेज के होम पेज पर ले जायेगा, जैसे निचे दिखाया गया है

  • उशी पेज पर आप Register/ Sign in Yourself बटन पर क्लिक करें
  • नए खुले हुए पेज पर आप 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • Get OTP बटन पर क्लिक करें

  • यह फिर पजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP Sent करता है
  • OTP को आप यहाँ दर्ज करें
  • OTP को Verify करने के लिए Verify Button पर क्लिक करें

  • आपका पेज लॉग इन हो जायेगा, इस मोबाइल नंबर से जितने भी व्यक्ति Vaccinate हुए है उनका लिस्ट खुल जायेगा
  • पेज के ऊपर में आप Raise an Issue बटन पर क्लिक करें

  • अगले पेज में आप मेम्बर को सेलेक्ट करें जिनके प्रमाण पत्र में सुधार करना है

  • आपको What is the Issue दिखाई देगा Correction in Certificate पर क्लिक करके Continue कर देंगे

  • नाम, जन्म वर्ष, लिंग एवं फोटो ID नंबर जैसे प्रासंगिक चेकबॉक्स पर क्लिक करें
  • Continue बटन पर क्लिक करें
  • यह तब सिस्टम पर वैक्सीन प्रमाण पत्र को सफलतापूर्वक डाउनलोड करता है
  • आवेदकों को इसे भविष्य के संदर्भो के लिए सुरक्षित रखना चाहिए क्योंकि या प्रतिबंधित घंटों में यात्रा के प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है

आवेदक इस प्रकार COWIN पोर्टल या मोबाइल एप पर अपना नाम, जन्म वर्ष, लिंग एवं फोटो ID नंबर सही कर सकते हैं

आवेदक COWIN Vaccine प्रमाण पत्र पर विवरण को सही करने के बाद वैक्सीन प्रमाण पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं

उम्मीद है ये पोस्ट आपको बहुत काम की है, अगर आपको पोस्ट पसंद आया तो इसे फेसबुक पर, व्हात्सप्प पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *