आज हम आपको बिहार में सम्बन्धी सभी तरह के त्रुटी के सुधार करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है है, इसके बारे में बताएँगे, आज से कुछ साल पहले बिहार में ऑफलाइन मोड में दाखिल ख़ारिज (Mutation) किया जाता था, परन्तु बिहार सरकार के Land & Revenue के शाखा ने इसके लिए अब एक ऑनलाइन पोर्टल http://biharbhumi.bihar.gov.in/ जारी किया है जिसके मदद से हम एक ही पोर्टल दे माध्यम से सभी तरह के काम को कर सकते है, चाहे वो दाखिल ख़ारिज करवाना हो, ऑनलाइन लगान हो (Online Land Receipt), परिमार्जन हो सभी को हम कर सकते है, आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की आप घर बैठे अपने जमीन सम्बन्धी किसी भी त्रुटी के लिए घर बैठे किस तरह आवेदन कर सकते है, हम देख सकते है जमीं सम्बन्धी बहुत सारी कारबारी ऑनलाइन दर्ज है जिसको हम ऑनलाइन आवेदन देकर ठीक करा सकते है आपको इस पोस्ट स्टेप बाई स्टेप बताया जायेगा कौनसे फॉर्म लगेंगे, कौन सा आवेदन लगेगा और कहाँ आवेदन करना है, आपके सामने कुछ त्रुटियों के उदहारण को हम इचे दर्शा रहे है :
1. डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम सम्बन्धी त्रुटियों में सुधार
2. रकबा सम्बन्धी त्रुटियों में सुधार
3. डिजिटाइज्ड जमाबंदी में भू-लगान सम्बन्धी त्रुटियों में सुधार
4. कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन में सुधार
5. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार (केवल लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार)
6. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार (केवल क्रेता-विक्रेता, जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटी/लोप सम्बंधित त्रुटियों का सुधार)
आप देख सकते है कितनी त्रुटी को आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन देकर ही कर सकते है, तो चलिए हम आपको अब बताते है के आवेदन कैसे करना है
स्टेप-1 (Step 1) :
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में http://parimarjan.bihar.gov.in/ वेबसाइट खोल लेना है, इस वेबसाइट पर आपको बहुत सरे मेनू दिखाई देंगे, सबसे पहले आपको ये निर्णय लेना है की आपको ऊपर दिए गए त्रुटी में से सुधार किस्मे कराना है, उसके बाद आपको त्रुटी के हिसाब से फॉर्म डाउनलोड कर लेना है जिसका लिंक निचे दिए हुआ है, साथ में आपको एक शपथ पत्र भरना होगा उसको भी आप निचे से डाउनलोड कर सकते है, वेबसाइट खोलने के बाद वेबसाइट का चित्र निचे देख सकते है आपको (अपना आवेदन पोस्ट करें) लिंक पर क्लिक करना है,
स्टेप-2 (Step 2) :
ऊपर दिए गए अनुसार जाब आप अपना आवेदन पोस्ट करें पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा आप निचे देख सकते है आपको सारे खाने को अच्छे से भर लेना है, फॉर्म भरने के बाद आपको Send OTP पर क्लिक करने है आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा आप Verify OTP करदेंगे, उसके बाद आपके सामने एक दूसरा फॉर्म खुल कर आ जायेगा,
स्टेप-3 (Step 3) :
आपके सामने जो फॉर्म खुल कर आएगा उसमे कुछ फील्ड भरे होंगे जिसे आपने पहले से भर रखा है, बाकी जो फील्ड खाली है उसको आप अच्छे से भर लेंगे सारे फील्ड भरने के बाद आप ड्राप डाउन करके अपनी समस्या अनुसार विषय को सेलेक्ट कर लेंगे, आप निचे देख सकते है
स्टेप-4 (Step 4) :
अब आपको अपना जो आवेदन फॉर्मेट है (लिंक निचे है), शपथ पत्र (लिंक निचे है), माल गुजारी रसीद, केवाला, आधार, सभी को एक फाइल में स्कैन कर लेना है फाइल का साइज़ 1 MB से कम होना चाहिए, जब आप फाइल को अपलोड करेंगे उसको बाद आपको SUBMIT करे देना है, सबमिट करने के बाद आपके स्क्रीन पर अपने जो आवेदन दिया है उसका रिसीविंग आ जायेगा, आप निचे देख सकते है,
आप देख सकते है आपका आवेदन ऑनलाइन हो गया अब आप इसको प्रिंट निकाल लें भविष्य में आप अपने आवेदन की वर्तमान स्तिथि को इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते है,
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप आने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि आपको दोस्तों परिवारों को भी इसका फायदा मील सके, धन्यवाद
One thought on “परिमार्जन पोर्टल बिहार पर आवेदन ऑनलाइन कैसे करें”