बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021 में आवेदन कैसे करें?

Spread the love

हेलो दोस्तों आपको बता दें की सरकार रोजगार अनुपात को सुधार करने के लिए बहुत सारी योजनाएं की शुरुआत करती है। हम आपको आज ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं। जिसको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के नाम से जाना जाता । इस पोस्ट के माध्यम से आपको योजना से संबंधित सभी जरुरी जानकारी मिलेगी। जैसे : बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है?, इसका उद्देश्य क्या है, इससे लाभ क्या है?, इसकी विशेषताएं क्या-क्या है?, पात्रता क्या है?, महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या लगेंगे?, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। यदि आप बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021(Bihar Mukhyamantri Udyami Yojna 2021) से संबंधित जूरी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए ये पोस्ट फायदा दे सकता है आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021(Bihar Mukhyamantri Udyami Yojna 2021)

Contents hide

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को बिहार की सरकार ने खासकर अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के श्रेणी के लोगों के लिए शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत खुद का उद्योग स्थापित करने पर 10 लाख रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना को सरकार ने उद्योग के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए आरंभ किया है। बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021 (Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021) के माध्यम से बेरोजगार युवक की दरों में काफी कमी आएगी तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। जिससे कि वह अपना खुद का नया उद्योग शुरू कर पाए। बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बिहार सरकार ने 102 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की प्रोत्साहन राशी

सभी लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि के रूप में बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021 (Bihar Mukhyamantri Udyami Yojna 2021) के अंतर्गत 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। 10 लाख रुपए में से 5 लाख रुपए लाभार्थी को अनुदान के रूप में दिए जाएंगे तथा 5 लाख रुपए लाभार्थी को ब्याज मुक्त लोन के रूप में प्रदान किए जाएंगे। जिसे लाभार्थी को कुल 84 किस्तों में अदा करना होगा। यदि कोई आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अप्लाई करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। जिसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे।

बिहार मुख्मयंत्री उद्योग योजना 2021 की मुख्य विशेषताएं

दिनांक 01 जून 2021 से 31 अगस्त 2021 तक आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से https://udyami.bihar.gov.in/ पर प्राप्त किये जायेंगे 

योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
किसने लांच की बिहार सरकार
लाभार्थी बिहार के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिक
उद्देश्य उद्योग स्थापित करने के लिए बढ़ावा देना
प्रोत्साहन राशि 10 लाख रुपए
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2021


बिहार मुख्मयंत्री उद्योग योजना 2021 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवक को सूक्ष्म और लघु उद्योग के लिए बढ़ावा देना है। इस योजना का लाभ वैसे युवक को दिया जायेगा जो अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिक हैं उनको आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिक अपना व्यापार शुरू कर सके | आपको बता दें की इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में काफी गिरावट आएगी और नए नए लागु उद्योग भी खुलेंगे। इसी के साथ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवकों को बेहतर आजीविका प्राप्त होगी।

 बिहार मुख्मयंत्री उद्योग योजना 2021 के लाभ तथा विशेषताएं

  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बेरोजगार युवक को उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लख रुपए के प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी के नागरिक ही उठा सकते हैं।
  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021 के माध्यम से बिहार सरकार छोटे तथा बड़े उद्योग को प्रोत्साहन देने का प्रयास कर रही है।
  • इस योजना के लाभ मिलने से बेरोजगारी की दरों में काफी कमी भी आएगी।
  • पिछड़े हुए अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को इस योजना के लाभ से आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
  • इस योजना के लिए बिहार राज्य सरकार द्वारा 102 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • लाभार्थी को 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि में से 5 लाख रुपए अनुदान के रूप में दिए जाएंगे तथा 5 लाख रुपए ब्याज मुक्त लोन के रूप में दिए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से उद्योगों को काफी बढ़ावा मिलेगा।
  • लाभार्थी को लोन की राशि 84 किस्तों में जमा करनी होगी।
  • लाभार्थी को जो 5 लाख रूपये लोन दिए जेयेंगे वे लोन ब्याज मुक्त होगा।
  • प्रशिक्षण तथा परियोजना निगरानी हेतु सरकार द्वारा ₹25000 दिए जाएंगे।
  • लोन लेने के लिए किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से लाभार्थी द्वारा स्वयं घोषणा करना अनिवार्य है।

 बिहार मुख्मयंत्री उद्योग योजना 2021 की पात्रता

  • इस योजना हेतु लाभ लेने वाले आवेदक को बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अति पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए।
  • इस योजना के लाभ लेने हेतु शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या फिर समक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक संस्थान प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप या फिर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत निबंधित होना चाहिए।
  • प्रोपराइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है
  • प्रस्तावित फर्म के नाम से चालु खाता (Current Account) हो

बिहार मुख्मयंत्री उद्योग योजना 2021 में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र (पिता के नाम से)
  • आय प्रमाण-पत्र
  • PAN कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र
  • फोटो (हाल का खिंचा हुआ)
  • हस्ताक्षर का नमूना
  • चालू खता (Current Account)

बिहार मुख्मयंत्री उद्योग योजना 2021 में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।

  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे : आपका नाम, मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन टाइप आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको गेट ओटीपी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ओटीपी, ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

बिहार मुख्मयंत्री उद्योग योजना 2021 के पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपको लॉगिन कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको लॉगइन केबुत्तों  पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

Contact Information

हमने अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पर रहा है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी निचे दिए गए है :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *