पंचायत निर्वाचन 2021 के अभ्यर्थी के बारे में जाने | How to Know Nominated Candidate details Panchayat Election 2021

Spread the love

Bihar Panchayat Election 2021: हेलो दोस्तों आपका मेरे वेबसाइट पर स्वागत है, आज हम आपको इस पोस्ट में पंचायत निर्वाचन 2021 (Panchayat Election 2021) के कैंडिडेट डिटेल्स को किस तरह देख सकते है इसके बारे में बताएँगे, आज से पहले पंचायत निर्वाचन ऑफलाइन के माध्यम से किया जाता था, ऑफलाइन से होने पर हमारे क्षेत्र में कौन से अभ्यर्थी ने अपना नॉमिनेशन कराया है इसके बारे में जानकारी नहीं हो पाती थी, यदि पता भी हो जाता तो उसके दस्तावेज को देख पाना नामुमकिन था, जो दस्तावेज में अभ्यर्थी द्वारा जानकारी दी गयी है वो सही है, कोई त्रुटी तो नहीं, यदि कोई त्रुटी है तो उसे हम ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते, यदि आप बिहार में किसी भी कोने के पंचायत निर्वाचन के अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट और डिटेल्स देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के देख सकते है,

Panchayat Election Nomination 2021




स्टेप – 1

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में http://nomination.sec2021.in/affidavit-2021 लिंक को खोले इसे आप लैपटॉप या कंप्यूटर में भी खोल सकते है
  • इसको खोलने के बाद आपके सामने निचे दिए गए फोटो की तरह स्क्रीन नजर आएगा

स्टेप – 2

  • आपके सामने “पंचायत आम निर्वाचन 2021 नामांकन सूची” दिख रहा होगा
  • जिसमे आप ड्रापडाउन के माध्यम से सेलेक्ट कर सकते है,
  • पद, जिला, प्रखंड, पंचायत का नाम और परा निर्वाचन क्षेत्र संख्या को अपने हिसाब से चुन सकते हैं, निचे चित्र को देख सकते हैं,





स्टेप – 3

  • सभी फील्ड को चुनने के बाद आप को “Show” बटन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने निचे की ओर कुल नॉमिनेशन आ जायेगा





स्टेप – 4

  • कुल नॉमिनेशन के निचे जो नंबर अंकित होगा उसपर क्लिक करने से अभ्यर्थी का डिटेल्स आ जायेगा, जिन्होंने आप के क्षेत्र से अपना नॉमिनेशन किया है, आप निचे चित्र में देख सकते है,

  • यदि आप अभ्यर्थी का पूर्ण बायोडाटा या विवरण देखना चाहते है तो आप, “सम्पूर्ण विवरण देखें” पर क्लिक करें
  • आपके सामने अभ्यर्थी के फोटो के साथ सारा डिटेल्स आ जायेगा, आप निचे चित्र में देख सकते हैं








स्टेप – 5

  • यदि आप देखना चाहते है की अभ्यर्थी द्वारा कौन कौन से Affidavit लगाया गया

  • आपको Affidavit के बगल में Download के बटन पर क्लिक करना होगा,
  • Download बटन पर क्लिक करते ही, आपके सामने या फिर डाउनलोड आपके डाउनलोड फोल्डर में सारा फाइल दिखाई देगा




दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कोई संदेह है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। दोस्तों आपने इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ा है और अपना कीमती समय इसके लिए दिया है, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *