प्रधानमंत्री ने देश के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी है| इस योजना के माध्यम से वैसे लोगो को लोन दिलाया जाएगा जो लोग अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं | इस योजना से मिलने वाला व्यवसायिक ऋण लोन पर ब्याज (Interest) दर बहुत ही कम दिया जाता है|
आप इस योजना से मिलने वाली लोन की राशि को 3 वर्ष से 7 वर्ष में चुका सकते है| इस योजना का लाभ देश में रहने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के सभी बेरोजगार युवक उठा सकते है। आज हम आपको इस पोस्ट के मदद से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज़, पात्रता के बारें में पूरी जानकारी देंगे। तो आईये हम आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) क्या है, उद्देश्य, लोन और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारें में |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना क्या है (PMEGP Yojna Kya Hai)?
इस योजना का लाभ देश के उन बेरोजगार इच्छुक लाभार्थी युवा को दिया जायेगा जो अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं| तो उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 2021 (PMEGP Loan Scheme 2021) के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा | ऑनलाइन करने वाले आवेदक ही इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगे| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए| तभी वे अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए आवेदन सकते है|
अगर कोई लाभार्थी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से लोन प्राप्त कर लेते है तो लाभार्थी को उसके वर्ग के अनुसार ही लोन की राशि पर सब्सिडी दे दी जाएगी | यदि आप सर्विस सेक्टर से जुड़ा बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 15 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है, यदि आप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता|
यदि आप SC, ST, OBC, एक्स सर्विसमैन के व्यक्ति है, ग्रामीण क्षेत्रों में अपना उद्योग शुरू करना चाहते है तो आपको 35% सब्सिडी दी जाएगी और शहरी क्षेत्रों में उद्योग आरम्भ करने के लिए 25% सब्सिडी दी जाएगी तथा इसमें आपको 5% राशि खुद ही देना होगा |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का उद्देश्य
हम सभी अच्छे से जानते हैं कि वर्तमान कोरोना मामले को लेकर इस समय बेरोजगारी की समस्या सबसे बड़ी समस्या बन गई है और जिसके कारण गाँव में निवास करनें वाले अधिकांश लोग शहरी क्षेत्रो को ओर पलायन कर रहे है | इसी सब बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP योजना) को शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार देना है। इस योजना के तहत वैसे सभी युवक को रोजगार देना है जो लोग अपना खुद का काम या कारखाना शुरू करना चाहते है, इसके लिए नागरिकों को लोंन प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सरकार लोगो को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है जिससे बेरोजगारी को कम करेगी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी) के तहत लोन किसे मिल सकता है
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP स्कीम) के तहत वैसे व्यक्ति जो अपना उद्यमी, संस्थान, को-ऑपरेटिव, सोसाइटी एक्ट 1860 पंजीकृत सोसाइटी, सेल्फ हेल्प ग्रुप (स्वयं सहायता समूह या एसएचजी) और ट्रस्ट चलाना चाहते है, लोन पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं|
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी योजना) हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास/आवासीय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- शैक्षित योग्यता का प्रमाण-पत्र
- मोबाइल नंबर
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
NOTE – आवेदक को आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र व सभी संबंधित प्रपत्रों की हार्ड कॉपी विभाग में जमा करना अनिवार्य है|
योजना के अंतर्गत लगने वाले उद्योग
- वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर)
- गैर परम्परागत ऊर्जा
- रसायन आधारित उद्योग
- कृषि आधारित
- इंजीनियरिंग
- खाद्य उद्योग
- सेवा उद्योग
- वन आधारित उद्योग
- खनिज आधारित उद्योग
जाति/श्रेणी आवेदकों की सूची
- उत्तर पूर्वी राज्य के लोग
- अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
- विकलांग
- भूतपूर्व सैनिक
- अनुसूचित जाति (एससी)
- अनुसूचित जनजाति (एसटी)
- महिलाएं
- अल्पसंख्यक
- सीमावर्ती इलाकों और पहाड़ियों में रहने वाले लोग
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के मापदंड
- राज्य की जनसंख्या
- राज्य के अंतर्गत बेरोजगारी
- पारंपरिक कौशल
- कच्चे माल की उपलब्धता
- योजना की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है।
- महिलाओं, SC, ST, OBC, Physically Disabled तथा NER आवेदकों को अधिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में सरकार द्वारा 75 Project award किए जाएंगे।
- आवेदन पत्र भरने से लेकर खाते में पैसे आने तक पूरी प्रक्रियाONLINE की जाएगी।
पीएमईजीपी योजना में आवेदन कैसे करे (PMEGP Scheme Online Apply Process)
1. सबसे पहले आपको आफिशियल वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/pmegp.jsp पर जाना है
2. होम पेज पर आपको PMEGP PORTAL का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामनेएक नया पेज ओपन होगा|
3. अब आपकोOnline Application Form of Individual के option पर क्लिक करना होगा|
4. इसके बाद आपका पंजीयन फॉर्म खुलकर सामने आ जायेगा|
5. पंजीयन फॉर्म में आपसे पूछी गई सभी जानकारी जैसे- आवेदक का नाम, आधार कार्ड नंबर, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, जेंडर, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, एड्रेस, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरनी होंगी| सभी जानकारी भरने के बाद आपकोSave Applicant Dataपर क्लिक करना हैं|
6. इसके बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट लेना हैं अथवा अपने नजदीकी KVIC /KVIB या DIC में जमा करना हैं, जिसके तहत आपने लोन के लिए आवेदन किया है| KVIC / KVIB / DIC द्वारा चुनी गई नोडल एजेंसी द्वारा एक साक्षात्कार प्रक्रिया होगी|
Contact Information
हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको PMEGP योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। ईमेल आईडी pmegpeportal.kvic@gov.in है।